Taza Khabar

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सेवाओं का संचालन

 भोपाल

 यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजर रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है:-

एलएलटी-बनारस-एलएलटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 05 एवं 08 फरवरी 2025 को एलएलटी स्टेशन से मध्य रात्रि 00:05 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 06:45 बजे बनारस पहुंचेगी। (2 सेवाएं)
01032 बनारस-एलएलटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 06 एवं 09 फरवरी 2025 को बनारस स्टेशन से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सायं 16:40 बजे एलटीटी पहुंचेगी। (2 सेवाएं)

ठहराव:  ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार और वाराणसी।

संरचना: दो वातानुकूलित 2-टियर, छह वातानुकूलित इकोनॉमी 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन एवं 1 जनरेटर कार ।

 नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.02.2025 को नागपुर से दिन में 12:00 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 11:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.02.2025 को दानापुर से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं)

ठहराव: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

संरचना: दो वातानुकूलित 1 कम 2-टियर, एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 2 कम 3-टियर, 9 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.02.2025 को नागपुर से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 13:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.02.2025 को दानापुर से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं)

ठहराव: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

संरचना: दो वातानुकूलित 1 कम 2-टियर, एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 2 कम 3-टियर, 9 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

यात्री मेला स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Related Articles