Taza Khabar

इंग्लैंड खिलाफ अर्शदीप ने रचा इतिहास… ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने, बुमराह-पंड्या कोसों पीछे

कोलकाता

कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान, तारीख 22 जनवरी, वो मैदान जहां भारतीय टीम 2016 से लगातार टी20 में अजेय है. कल (22 जनवरी) एक बार फ‍िर टीम इंड‍िया का इस ऐत‍िहास‍िक मैदान पर डंका बजा और इंग्लैंड की टीम को सूर्या ब्र‍िगेड ने 7 विकेट से रगड़ दिया. यह भारत की इस मैदान पर टी20 में लगातार सातवीं जीत रही. मुकाबले में शमी और बुमराह के बगैर खेलने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 132 रनों पर समेट दिया. फ‍िर अभ‍िषेक शर्मा ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. कुल मिलाकर इस मैच में टीम इंड‍िया की नई ब्रिगेड ने इस फॉर्मेट में शानदार और जानदार फॉर्म जारी रखा.

मैच में टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से केवल कप्तान जोस बटलर ही ऐसे ख‍िलाड़ी रहे जो अपनी टीम का ढहता किला बचाते हुए दिखे. बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रूक (17) और जोफ्रा ऑर्चर (12) ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई के स्कोर तक पहुंच पाए.

अर्शदीप ने तोड़ी शुरुआती कमर
कोलकाता टी20 के ल‍िए अर्शदीप सिंह टीम इंड‍िया के एकमात्र स्पेशल‍िस्ट तेज गेंदबाज थे. उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ओवर्स में फ‍िल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) को चलता कर दिया. अर्शदीप इसके साथ ही भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट (97) लेने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए.

वरुण चक्रवर्ती की म‍िस्ट्री स्प‍िन
अर्शदीप ने मुकाबले में भारत को शुरुआती सफलता द‍िलाई, लेकिन इसके बाद बटलर और ब्रूक के बीच 48 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. पर तभी 65 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवती र्ने पहले ब्रूक (17) और फ‍िर धांसू बल्लेबाज ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टोन (0) को चलता कर दिया. जोस बटलर का श‍िकार भी वरुण ने ही किया.

अक्षर और रव‍ि बिश्नोई ने लगाई लगाम
टीम इंड‍िया के टी20 उप-कप्तान अक्षर पटेल ने भी इस मुकाबले इंग्लैड के लोअर डाउन के बल्लेबाजों को चलता कर अपने कोटे में 4 ओवर्स में 22 रन देकर 2 विकेटों का इजाफा किया. दूसरी ओर शमी पर तरजीह देकर इस मैच में खेलने उतरे रव‍ि बिश्नोई को इस मुकाबले में विकेट भले ही नहीं मिला, पर उन्होंने अपने 4 ओवर्स में महज 22 रन द‍िए. कोलकाता टी20 में केवल हार्द‍िक पंड्या 4 ओवर्स में 42 रन और 2 विकेट के साथ थोड़े महंगे साब‍ित हुए.

अभ‍िषेक शर्मा ने बल्ले से जमाया रंग
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा  भारत की इस जीत में अहम रोल निभाया. दोनों ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन जड़े. वहीं अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली. इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा. अब दोनों टीमों में सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट लेते ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए. अर्शदीप ने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

100 विकेट लेने के बेहद करीब हैं अर्शदीप

इस रिकॉर्ड के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार काफी पीछे हैं. अब अर्शदीप ऐतिहासिक शतक के करीब पहुंच गए हैं. यानी वो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने के बेहद करीब हैं. अब तक यह उपलब्धि कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर सका है.

सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय

97 विकेट – अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 विकेट – युजवेंद्र चहल (80)
90 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (87)
89 विकेट – जसप्रीत बुमराह (70)
89 विकेट – हार्दिक पंड्या (110)

साल्ट और डकेट को आउट करके बनाया रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह कोलकाता मैच में इंग्लैंड टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था. साल्ट को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. यह दूसरा विकेट लेते ही अर्शदीप ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अभिषेक ने 20 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

तब अभिषेक ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए. अभिषेक ने अपनी पारी के दम पर भारतीय टीम को 12.5 ओवर में 7 विकेट से मैच जिताया. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब अगला यानी दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होगा.

कोलकाता में हुए टी20 मैच में अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. तिलक वर्मा 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ही सफल रहे. उन्होंने ही यह दोनों विकेट हासिल किए.

 

Related Articles