Taza Khabar

पंजाब के डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, लगा जोर का झटका! सख्त हिदायतें जारी

जालंधर
पंजाब के डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। दरअसल, जालंधर सर्कल के बिजली उपभोक्ताओं पर 194.18 करोड़ की देनदारी को लेकर पावरकॉम द्वारा रिकवरी मुहिम चलाई गई है, जिसके अन्तर्गत मंगलवार को 300 से अधिक बिजली कनैक्शन काटे गए और 45 लाख से अधिक की वसूली की गई। वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग को लेकर मार्च महीना खत्म होने में मात्र 2 सप्ताह शेष हैं, जिसके चलते विभाग ने सख्ती अपनानी शुरु कर दी है और बिजली बिल की अदायगी न करने वालों के कनैक्शन काटे जा रहे हैं। वहीं, अधिक बकाया वाले इलाकों में लाऊडस्पीकर के जरिए अनाउंसमैंट करवाई जा रही है।

नॉर्थ जोन के हैड चीफ इंजीनियर राजीव पराशर द्वारा अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग में सख्त हिदायतें देते हुए रिकवरी तेज करने को कहा गया है। इस मीटिंग में सर्कल हैड इंजी. गुलशन चुटानी सहित जालंधर सर्कल की पांचों डिवीजनों के एक्सिनय व एस.डी.ओ. शामिल रहे। मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि मार्च महीने में अब तक कुल 18 करोड़ से अधिक की रिकवरी की जा चुकी है। इस कड़ी के अन्तर्गत आज जालंधर में पावरकॉम की 25 टीमों ने मुहिम चलाते हुए कमर्शियल, इंडस्ट्री के साथ-साथ बिल अदायगी न करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के कनैक्शन भी काटे। अधिकारियों ने बताया कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली सुविधा मुहैया करवाई जा रही है लेकिन मुफ्त बिजली की आड में 300 यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों अदायगी नहीं की जा रही थी। लगातार बढ़ रही डिफाल्टर राशि की वसूली के लिए पावरकॉम ने आज सख्ती करते हुए 300 कनैक्शन काटे हैं।

हाल ही में जालंधर सर्कल के सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर का चार्ज संभालने वाले इंजी. गुलशन चुटानी द्वारा रिकवरी तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज सुबह होने वाली कार्रवाई से पहले उन्होंने अपने कार्यालय में डिवीजन के सभी एक्सियनों को बुलाकर मीटिंग की थी। इस दौरान सभी डिवीजनों के अन्तर्गत 5-5 टीमों को गठित किया गया। इसी कड़ी के अन्तर्गत आज सुबह चलाई गई विशेष ड्राइव के तहत 5 डिवीजनों में 25 टीमों ने मुहिम चलाते हुए आज कुल 45 लाख की रिकवरी करते हुए डिफाल्टरों पर शिकंजा कंसा। नॉर्थ जोन के हैड चीफ इंजीनियर राजीव पराशर ने कहा कि लंबे समय से अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह मुहिम चलाई गई है। मार्च खत्म होने से पहले अधिक की रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, कई उपभोक्ताओं ने कनैक्शन काटे जाने के तुरंत बाद आनलाइन माध्यम से पैसे जमा करवा दिए और काटा हुआ कनैक्शन पुन: जुड़वा लिया।

किस डिवीजन में कितनी रिकवरी बाकि
लिस्ट के मुताबिक कुल 1.49 लाख उपभोक्ताओं से 194 करोड़ की रिकवरी की जानी है। इसमें ईस्ट डिवीजन के 21537 उपभोक्ताओं से 12.24 करोड़, कैंट के 31517 उपभोक्ताओं से 35.26 करोड़, माडल टाऊन के 46114 उपभोक्ताओं से 93.62 करोड़, वैस्ट के 31109 उपभोक्ताओं से 38.41 करोड़, फगवाड़ा के 18934 उपभोक्ताओं से 14.64 करोड़ से अधिक की रिकवरी की जानी है।

25 हजार बकाया वालों पर कसा जा रहा शिकंजा

विभाग द्वारा पहले चरण में 1 लाख से अधिक के बिजली उपभोक्ताओं पर निशान कंसा जा रहा था, जिसके चलते मार्च में 1 लाख से अधिक के डिफाल्टरों से 4.18 करोड़ की रिकवरी की गई थी। इसी क्रम में अब 25 हजार की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं पर भी शिकंजा कसां जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अभी टैंपरेरी तौर पर कनैक्शन काटा गया है, यदि बिल अदायगी में देरी हुई तो पक्के तौर पर डिस्कनैक्शन कर दिया जाएगा। लिस्ट में कमर्शियल व उद्योगों से जुड़े कनैक्शनों के अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को टारगेट पर रखा जा रहा है।

Related Articles