बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा, वायरल रील को देखते हुए मंदिर समिति ने लिया फैसला
उज्जैन
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से आए दिन मोबाइल पर रील बनाकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए महाकाल मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. बाबा महाकाल की भस्म आरती में अब श्रद्धालुओं को मोबाइल के साथ एंट्री नहीं मिलेगी. मोबाइल जमा करने के बाद ही श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती देख पाएंगे.
आज से लागू हो जाएगा नियम
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से चर्चा करने के बाद भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाना बैन कर दिया है. यह प्रतिबंध आज यानी गुरुवार से लागू हो गया है. महाकाल की भस्म आरती में जाने से पहले चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा करना होगा.
जानिए कहां जमा होंगे माबाइल
उल्लेखनीय है कि अधिकत्तम श्रद्धालु भस्म आरती की बुकिंग मोबाइल से ही करते हैं. ऐसे में मंदिर में सुबह भस्म आरती की अनुमति चेक करने के बाद सभी श्रद्धालुओं के मोबाइल सुरक्षा गार्ड और मंदिर समिति द्वारा जमा करवाने होंगे. इसके बाद ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती देखने की अनुमति मिलेगी. अभी तक श्रद्धालु भस्म आरती में मोबाइल पर अनुमति दिखाने के बाद नंदी हॉल और बैरिकेड में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक अनुकूल जैन के निर्णय मुताबिक, मोबाइल चेक पॉइंट पर जमा करवाने होंगे.
जानिए क्यों बैन हुआ मोबाइल
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में देश-विदेश से आते हैं. दूर से आने वाले हर श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती का दर्शन करना चाहते हैं. वहीं, इस दौरान कुछ श्रद्धालु लु मंदिर परिसर और महाकाल लोक में रील बनाने से भी बाज नहीं आते. इसको लेकर सुरक्षा गार्ड द्वारा बार-बार समझाइश दी जाती है. इसके बावजूद श्रद्धालु अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं. हद तो तब हो जा रही है, जब महाकाल मंदिर के वीडियो को फिल्मी गानों की धून पर वायरल किया जा रहा है. कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील वायरल होने से बवाल भी मच चुका है. इसको देखते हुए बाबा महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर पांबदी लगा दी गई है.