Taza Khabar

14 जनवरी को पंजाब में हो सकता है बड़ा ऐलान, नई पंथक पार्टी को हो सकती है घोषणा, बढ़ी हलचल

पंजाब
पंजाब में माघी के दिन 14 जनवरी को बड़ा ऐलान हो सकता है। जानकारी के अनुसार इस दिन नई पंथक पार्टी की घोषणा हो सकती है। बता दें कि फरीदकोट के लोकसभा सदस्य सरबजीत सिंह और खडूर साहिब के लोकसभा सदस्य व इस समय डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में नई पंथक पार्टी बन रही है। सूत्रों के अनुसार इन नेताओं ने भी नई पार्टी के गठन के लिए अपने अधिक से अधिक समर्थकों को माघी मेले पर श्री मुक्तसर साहिब पहुंचने की अपील की है। यहां यह भी बता दें कि दोनों सांसद पिछले लोकसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रुप में बड़े फर्क से जीते थे।        

वहीं शिरोमणि अकाली दल बादल पिछले तीन चुनावों में लगातार बुरी तरह हारा है। इस बीच नई पंथक पार्टी अकाली दल की हार के कारण पैदा हुई स्थिती में अपने भविष्य की तलाश कर रही है। इससे पहले भी सरबजीत सिंह कह चुके हैं कि वह सिखों और पंजाबियों के मुद्दों को उठाने के लिए पंजाब में एक नई पंथक पार्टी बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरबजीत सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों लोकसभा सदस्यों ने अपने समर्थकों और पंथक विचारधारा वाले लोगों को 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब के माघी मेले में आमंत्रित किया है ताकि एक नई पंथक पार्टी की स्थापना की जा सके। इसे लेकर एक पोस्टर भी खूब वायरल हो रहा है। 

Related Articles