Taza Khabar

देश के बड़े उद्योग समूह अडानी ग्रुप के लिए श्रीलंका से तगड़ा झटका, बहुत बड़ी पावर डील की रद्द, कई कंपनियों के शेयर टूटे

नई दिल्ली
देश के बड़े उद्योग समूह अडानी ग्रुप के लिए श्रीलंका से बुरी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका सरकार ने ग्रुप की कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ 448 मिलियन डॉलर के पावर परचेज डील को रद्द कर दिया है। अडानी समूह पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। इस खबर के बीच शुक्रवार को अडानी ग्रुप की लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

क्या है मामला?
दरअसल, श्रीलंका के लीडिंग बिजनेस खबर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व में कैबिनेट ने अडानी समूह को बड़ा झटका दिया है। कैबिनेट ने मन्नार और पूनरिन में विंड एनर्जी प्लांट के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट अडानी ग्रीन एनर्जी एसएल लिमिटेड को देने के फैसले को पलट दिया है। इसी के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट रद्द हो गया है। बता दें कि अपने चुनाव अभियान के दौरान वर्तमान राष्ट्रपति ने डील को रद्द करने और श्रीलंका में विंड एनर्जी विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय निविदाएं आमंत्रित करने का वादा किया था। इस वादे पर अमल करते हुए कैबिनेट ने मई 2024 में लिए गए पिछले कैबिनेट फैसले को रद्द करने का फैसला किया है।

अमेरिका में लगे आरोपों का असर
सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग को बताया कि गौतम अडानी समेत समूह के बड़े अधिकारियों पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने श्रीलंका की नई सरकार को एक्शन लेने के लिए प्रेरित किया है। अमेरिका में लगे आरोपों के बाद श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने अडानी के स्थानीय प्रोजेक्ट्स की जांच शुरू की थी। सूत्र ने बताया कि जांच के बाद सरकार ने पावर परचेज डील को रद्द कर दिया। इसके साथ ही पूरे प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए एक समिति की नियुक्ति की है।

अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 6% टूटकर 1008 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। बता दें कि शेयर की पिछली क्लोजिंग 1021.45 रुपये थी और शुक्रवार को शेयर की कीमत 1065.45 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। हालांकि, बिकवाली की वजह से शेयर टूटकर 1007.65 रुपये के निचले स्तर तक आ गया।

अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों का हाल
इस खबर का असर ग्रुप की अन्य कंपनियां के शेयर पर भी पड़ा और ये बुरी तरह टूट गए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 3 फीसदी गिरावट आई और यह 2318 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब एक फीसदी टूटकर 1093.90 रुपये पर बंद हुए। अडानी पावर के शेयर की बात करें तो यह 1.27% टूटकर 514.90 रुपये पर ठहरा। इसी तरह, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 2.57% गिरकर 789.95 रुपये पर आ गए। अडानी टोटल गैस की बात करें तो 2.62% गिरकर 641 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर के शेयर 3.71% गिरकर 251.85 रुपये पर आ गए।

Related Articles