Taza Khabar

बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश ने भागलपुर में पंचायत भवन- लाइब्रेरी और आरओबी का किया निरीक्षण

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं षिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओंका रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवनकी नींव रखकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया।अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जून2025 तक पूरे बिहार में बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं।मुख्यमंत्री ने सामुदायिक लाइब्रेरी (जीविका दीदी की लाइब्रेरी) सबौर की चाबीजीविका दीदियों को प्रदान किया। इस दौरान ने जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री काअभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर नगर निगम अंतर्गत प्रस्तावित आर0ओ0बी0(बौंसी रेलवे लाईन पुल संख्या-2) निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। स्थलनिरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को साइट मैप के माध्यम से प्रस्तावितआ0ओ0बी0 निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, इसमें भागलपुर जिलाअंतर्गत भागलपुर-गौराडीह मार्ग पर 122 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर-बौंसीरेलवे लाइन, पुल संख्या-2 पर पहुंच पथ सहित आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य कियाजाना है। स्थल निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराकर इसे जल्द से जल्द पूर्णकराएं। इसके बन जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू हो जाएगा तथा समय कीभी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने सैंडिस कंपाउंड के निकट स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत भागलपुर शहर में 234.71 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोलसेंटर का फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटनके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।निरीक्षण कर एल0ई0डी0 स्क्रीन पर भागलपुर शहर के विभिन्न इलाकों की प्रदर्शितहो रही यातायात की स्थिति एवं अन्य गतिविधियों से अवगत हुए। इंटीग्रेटेड कमांडएंड कंट्रोल सेंटर परिसर से स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत भागलपुर शहर में 46.44करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित टाउन हॉल, 37.89 करोड़ रुपये की लागत सेभागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत 520 आसन्न वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्याआवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य तथा 10 करोड़ रुपये की लागतसे भागलपुर जिला में 1 यूनिट ए टाइप विस्तृत इमरजेंसी रिस्पांस की फैसिलिटी कमट्रेनिंग सेंटर के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट काअनावरण कर उद्घाटन किया।

Related Articles