बिहार-मधुबनी में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नितीश बोले-‘अटल जी ने मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया’
पटना.
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में मधुबनी जिला के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने मधुबनीजिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। हमारा संबंधवर्ष 1995 से है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में हम केंद्र में मंत्री थे। वे मुझेबहुत मानते थे। उन्होंने ही मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। हम सब मिलकर बिहार केविकास के लिए काम करते रहेंगे, बिहार को आगे बढ़ाएंगे।समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्रीश्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्रीश्रीमती लेशी सिंह, उद्योग सह पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, परिवहन मंत्री श्रीमती शीलाकुमारी, सांसद श्री संजय कुमार झा, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, सांसद श्री अशोक कुमारयादव, विधायक श्री विनोद नारायण झा, विधायक श्री रामप्रीत पासवान, विधायक श्री अरुणशंकर प्रसाद, विधायक श्री सुधांशु शेखर, विधायक श्री हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक श्रीमतीमीना कुमारी, विधायक श्री समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद श्री घनश्याम ठाकुर, जिलापरिषद् अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, महापौर श्री अरुण राय, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यसचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिवडॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, विभिन्न विभागों केअपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री मनीष कुमार, दरभंगाप्रक्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती स्वपना गौतम मेश्राम, मधुबनी के जिलाधिकारी श्रीअरविन्द कुमार वर्मा एवं मधुबनी के पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार सहित अन्य वरीयअधिकारी उपस्थित थे। इसके लिए आपसबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ। समीक्षा बैठक में मधुबनी जिला के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने प्रतीक चिह्नऔर हरित पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के पूर्व मिथिला हाट का निरीक्षण किया और इसकी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें0- मधुबनी जिले में कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला-जीवछ नदी की इंटरलिंकिंग का कार्य किया जायेगा। इससे जिले में बाढ़ नियंत्रण के साथ सिंचाई कीसुविधा होगी।0- पश्चिमी कोसी नहर के बिदेष्वरस्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर कासुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण किया जायेगा।
0- आज इस मिथिला हाट में समीक्षा बैठक हो रही है, इस मिथिला हाट का औरविस्तारीकरण किया जायेगा।
0- मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कराया जायेगा, इससे लोगों को आवागमनकी बेहतर सुविधा होगी।0- जयनगर शहीद चौक के पास आर०ओ०बी० का निर्माण कराया जायेगा।0- मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा, जिसके तहत कनकपुर सेजगतपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा तथा इसे पंडौल बाईपास से जोड़ाजाएगा।0- जिले में एन0एच0-27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गाँव के समीप लगभग 500एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।0- मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमानों के लिए ‘उड़ान योजना’ मेंशामिल करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा।0- मधुबनी जिला में स्थित माँ सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल ‘फुलहर स्थान’को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त मधुबनी जिले में और कोईभी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।0- बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा।