बीएसएफ ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में हेरोइन मिला
कलानौर
सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिल रही है पर इन हरकतों को असफल करने में बी.एस.एफ. पूरी तरह से सफलता हासिल कर रही है। इसी के तहत बी.एस.एफ. के पुलिस स्टेशन कलानौर के अंतर्गत आते बी.एस.एक. की बीओपी चंदू वडाला सरहदी चौकी पर बी.एस.एफ. ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ है, जिसका वजन करीब 550 ग्राम बताया जा रहा है।
इस संबंध में जब अधिक जानकारी के लिए थाना प्रमुक कलानौर जगदीश सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों को काबू किया गया है। उनकी पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी (20) और अमनदीप सिंह उर्फ गोरा (21) दोनों निवासी चंदूवडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।