Taza Khabar

छत्तीसगढ़-पांच आईएएस और आईएफएस के बदले प्रभार

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसके तहत पांच आईएएस अफसरों और एक आईएफएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार के साथ  है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

1. सुव्रत साहू, भाण्प्रण्सेण् ;1992द्धण् अपर मुख्य सचिवए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ.साथ अपर मुख्य सचिवए सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।
27 श्री जय प्रकाश मौर्यए भाण्प्रण्सेण् ;2010द्धए विशेष सचिवए उच्च शिक्षा विभाग को आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालकए माटीकला बोर्ड के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालकए हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सीपता है।2. जय प्रकाश मौर्यए भाण्प्रण्सेण् द्वारा प्रबंध संचालकए माटीकला बोर्ड तथा अतिरिक्का प्रभार प्रक्ध संचालकए हस्तशिल्प विकास बोर्ड का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री यशवंत कुमारए माण्इसे ;2007द्ध संचालकए ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिवए माननीय राज्यपालए सचिवए ग्रामोद्योग विभागए प्रबंध संचालकए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्य विकास बोर्डए प्रबंध संचालकए छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्याए प्रबंध संचालकए छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड केवल प्रबंध संचालकए हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।2. जय प्रकाश मौर्यए भाण्प्रण्सेण् द्वारा प्रबंध संचालकए माटीकला बोर्ड का पदभार ग्रहण करने के दिनाक से प्रबंध संचालकए माटीकला बोर्ड के असंवर्गीय पद को राज्य शासनए भारतीय प्रशासनिक सेवा ;वेतनद्ध नियमावलीए 2016 के नियम.12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।3. श्री रिमीजियुस एक्काए भाण्प्रण्सेण् ;2011द्धए संचालकए पशु चिकित्सा सेवाये तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिवए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को विशेष सचिवए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संचालकए नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सीपता है।4. श्री रजत बंसलए भाण्प्रण्सेण् ;2012द्धए आयुक्तए मनरेगा तथा अतिरिक्त प्रभार संचालकए प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण को उनके बर्तमान कर्तव्यों के साथ.साथ विशेष सचिवए सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सीपता है।5.  कुदन कुमारए भाण्प्रण्सेण् ;2014द्ध संचालकए नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त गृह निर्माण मंडल को आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्तए गृह निर्माण मंडल के पद परपदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारीए रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिका प्रभार
– कुदन कुमार, भाण्प्रण्से द्वारा आयुक्त गृह निर्माण मंडल का पदभार ग्रहण करने के दिनाक से युक्त गृह निर्माण मंडल के असंवगीय पद को राज्य शासनए भारतीय प्रशासनिक गंदा ;दत्तनद्ध नियमावलीए 2016 के नियम.12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक मदा के कनिष्ट प्रशासनिक श्रेणी वेतनमान के सवगीय पद के समक्स घोषित करतা है.6. जगदीश एसए भाण्वण्सेण् ;2005द्धए संचालक उद्यानिकी को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ.साथ प्रोजक्ट डायरेक्टरए चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
जगदीश एसए भाप्रसे द्वारा प्राजेक्ट डायरेक्टरए चिराग परियोजना का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री रवि मित्तलए भाण्प्रण्सेण् ;2016द्धए आयुक्तए जनसंपर्क तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारीए संवाद एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना केवल प्रोजेक्ट डायरेक्टरए चिराग परियोजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।

Related Articles