Taza Khabar

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर की गेर में हुये हादसे पर शोक व्यक्त किया

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर में हुए एक हादसे पर गहन शोक व्यक्त कर इंदौर दौरे के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध गेर के दौरान बुधवार को एक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसका देहावसान हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करने की घोषणा भी की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

Related Articles