Taza Khabar
कवि प्रदीप के देशभक्ति गीत नव ऊर्जा का संचार करने वाले हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
![](https://khabarpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/कवि-प्रदीप-के-देशभक्ति-गीत-नव-ऊर्जा-का-संचार-करने-780x470.jpg)
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के रत्न, कवि एवं गीतकार प्रदीप की जयंती पर उनका स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कवि प्रदीप के देशभक्ति गीत नव ऊर्जा का संचार करने वाले हैं। उनकी कृतियों का हर शब्द राष्ट्र सेवा की प्रेरणा और समर्पण को जीवंत कर आज भी सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है।