मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य स्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह में नयी योजना करेंगे लाँच: मंत्री सारंग
भोपाल
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत@2047 विजन एवं ‘GYAN पर ध्यान के साथ गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी का सूत्र दिया है। विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इसी प्रेरणा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विगत एक वर्ष में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में चरणबद्ध रूप से 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव आयोजित किया जा रहा हैI
देश में सर्वाधिक म.प्र. के युवाओं की प्रतिभागिता
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि विकसित भारत@2047 के विज़न में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने “विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलॉग” का मंच प्रदान किया है। इसमें चयनित युवा प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ भेंट कर राष्ट्र की प्रगति के लिए नये विचार रखेंगे। प्रथम चरण में “डिजिटल क्विज” 25 नवंबर से 10 दिसंबर, 2024 तक माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया है। इसमेंदेश में मध्यप्रदेश के सर्वाधिक 1.79 लाख युवाओंद्वारा सहभागिता की गई।द्वितीय चरणमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में 10 टॉपिक पर ऑनलाईन कुल 1986 निबंध प्राप्त हुए। प्रत्येक टॉपिक से 25 प्रतिभागियों सहित कुल 250 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। तृतीय चरण में द्वितीय चरण के चयनित 250 युवाओं द्वारा राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में 10 टॉपिक पर प्रेजेंटेशन किया गया। इसमें 45 प्रतिभागी चयनित किए गए।
भारत मंडपम में करेंगे सहभागिता
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि अगले और अंतिम चतुर्थ चरण भारत मंडपम नई दिल्ली मेंप्रदेश के तृतीय चरण में चयनित 45 प्रतिभागी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 11 व 12 जनवरी, 2025 में सहभागिता के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे। युवा उत्सव में प्रदेश के जिलों, संभागों के साथ ही राज्य स्तरीय युवा उत्सव का विशेष आयोजन किया गया है। इस वर्ष युवा उत्सव का आयोजन कुल 7 विधाओं यथा समूह लोकगीत, समूह लोक गायन, पेटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन एवं कविता लेखन में किया गया था। प्रदेश में युवा उत्सव का आयोजनजिला स्तर पर 18 से 26 दिसम्बर 2024 तक 10,500 प्रतिभागियों के साथ और संभाग स्तर पर3 से 5 जनवरी 2025 तक 1700 प्रतिभागियों के साथ किया।
विकसित भारत@2047 का लक्ष्य
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ 6 जनवरी 2025 को हुआ है। इसमें 10 संभागों के लगभग 350 प्रतिभागी 7 विधाओं में सहभागिताकर रहे हैं। राज्य स्तर से चयनित प्रदेश का दल 12 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में सहभागिता करेगा। प्रदेश के युवाओं में जागरूकता, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास कर उन्हें विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को साकार करने में उनकी भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नई योजना “पार्थ” (पोलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर) होगी लाँच
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ (PARTH Police Army Recruitment Training &Hunar) योजना तैयार की गई है। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 जनवरी 2025 को दोपहर एक बजे टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में करेंगे। योजनान्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भर्ती पूर्व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी।
योजनायें युवाओं के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम विभाग की संभाग स्तरीय संचालित किया जायेगा। युवाओं को शारीरिक दक्षता (फिजीकल टेस्ट), लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जायेगा। इसके लिये ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा। भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की योजना स्ववित्त पोषित होगी। इसके लिये प्रशिक्षणार्थी से प्रतिमाह निर्धारित शुल्क प्राप्त किया जायेगा। प्रशिक्षण शुल्क का निर्धारण संबंधित खेल अधोसंरचना के लिये गठित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा।
शारीरिक दक्षता (फिजीकल टेस्ट) के लिये निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की न्यूनतम अर्हता बी.पी.एड/बी.पी.ई./एन.आई.एस. डिप्लोमा एवं राज्य स्तर का एथलेटिक खेल का खिलाड़ी होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये विषय विशेषज्ञ शासकीय/अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाईम ली जायेगी। स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं शासकीय/अर्द्ध शासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के अलावा अन्य योग्य व्यक्ति की सेवाएं लेने का निर्णय खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा लिया जायेगा।