Taza Khabar

राजस्थान-बाड़मेर में सफाई व्यवस्था देखने आकस्मिक निरीक्षण पर निकलीं कलेक्टर टीना डाबी

बाड़मेर.

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने रविवार को बाड़मेर शहर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ही ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस से रवाना होकर सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा, बीएनसी सर्किल, अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड, जोधपुर रोड समेत कई स्थानों पर निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह को बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, साथ ही बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की यथाशीघ्र मरम्मत करवाने के लिए एनएचआई और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुराराम चौधरी, विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण अतुल सोलंकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles