बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश की भागलपुर में प्रगति यात्रा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
पटना.
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं षिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओंका रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीयकार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर जिले के प्रभारीमंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, सांसद श्री अजय कुमार मंडल, विधायक श्री ललितनारायण मंडल, विधायक श्री पवन कुमार यादव, विधायक श्री कुमार शैलेंद्र, विधायकश्री ललन कुमार, विधान पार्षद श्री विजय कुमार सिंह, विधान पार्षद श्री एन0के0यादव, भागलपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती वसुंधरा लाल, पूर्व सांसद श्री अनिलयादव, पूर्व सांसद श्रीमती कहकशां परवीन, पूर्व विधायक श्री लक्ष्मीकांत मंडल, जिलापरिषद् अध्यक्ष श्री मिथुन कुमार यादव, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्रीके प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय श्री कुंदनकृष्णन, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुलनिर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, भागलपुर प्रमंडल केआयुक्त श्री दिनेश कुमार, भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेककुमार, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षकश्री हृदय कान्त सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।