Taza Khabar

देश टीबी उन्मूलन के लिये संकल्पबद्ध : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश टीवी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने 100 दिवसीय निक्षय भारत अभियान के तहत टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गरोठ में पदस्थ लैब टेक्नीशियन विमल मीणा के अपने पिता की तेरहवीं पर 10 फूड बास्केट टीबी रोगियों को वितरित करने के कार्य की सराहना की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अद्वितीय उदाहरण है। ऐसे कार्य न केवल टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता को बढ़ाते हैं, साथ ही यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सारा देश टीबी उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है। हम निश्चित रूप से 2025 तक भारत और मध्यप्रदेश को टीबी मुक्त बनायेंगे।

 

Related Articles