Taza Khabar

आंगनबाड़ी केंद्रों की विभिन्न गतिविधियों पर की गई चर्चा

आंगनबाड़ी केंद्रों की विभिन्न गतिविधियों पर की गई चर्चा

बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल ने लिजे के समस्त सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की विभिन्न गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। शुभम बंसल ने सभी सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से बच्चों का वजन कराते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करनेे को कहा। उन्होंने पोषण ट्रेकर के माध्यम से बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी को प्राथमिकता देने की बात कही जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जिले में पालना केंद्र (क्रेच) खोलने का निर्देश दिया, जिससे कामकाजी माताओं को उनके बच्चों की देखभाल में सहूलियत मिले।

इसके लिए सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी को योजनाओं को तेजी से लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में श्री बंसल ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी को इंफ्रा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक केंद्र की भौतिक और तकनीकी जानकारी समय पर पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि विभाग को हर केंद्र की वास्तविक स्थिति का सही अंदाजा हो सके और जरूरत के मुताबिक संसाधन उपलब्ध कराए जा सके। श्री बंसल ने जिले के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में नए बोरवेल खनन के निर्देश दिए ताकि जल आपूर्ति की समस्या का समाधान हो सके।

साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों की मोटर खराब हो चुकी हैं, उनकी सूची तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कन्या विवाह योजना के तहत लाभार्थियों का चयन करने और उनका विवाह समय पर कराने के लिए भी निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे ऐसे परिवारों की पहचान करें, जो इस योजना के तहत सहायता के पात्र हैं। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बंसल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की बेहतरी और उनकी सुचारु गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles