नशेड़ी ड्राइवर ने पानीपत में फ्लाईओवर पर पांच लोगों की ली जान, दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर हुआ हादसा
पानीपत.
पानीपत में एक नशेड़ी ट्रक ड्राइवर के आतंक ने पांच लोगों की जान ले ली और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ट्रक ड्राइवर ने दिल्ली की ओर से चंडीगढ़ की तरफ गलत साइड पर आते हुए फ्लाईओवर पर कई दुर्घटनाएं कीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लघु सचिवालय के सामने फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़कर ट्रक ने एक कार को भी टक्कर मारी, जिसके चलते फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
मृतकों में दो युवकों की पहचान सूरज और अनिकेत के रूप में हुई है, जो पावटी गांव के निवासी थे। सूरज जिला नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था, जबकि अनिकेत पिछले एक साल से बिजली निगम में अप्रेंटिस के रूप में कार्यरत था। बाकी तीन मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों एवं घायल की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।