Taza Khabar

मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया की वजह से एक बार फिर पूरा मध्यप्रदेश भीगेगा

भोपाल

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को मध्य प्रदेश के 7 जिले जमकर भीगेंगे. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर सहित 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. दरअसल राजस्थान में चक्रवात बना हुआ है, इसका असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है.

MP में रविवार को बारिश
शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। जबकि, इंदौर, भोपाल, जबलपुर ग्वालियर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी।

MP के 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक 36.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन कीऔसत बारिश की  97 फीसदी है। 1.2 इंच पानी और गिर जाए तो बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। एमपी की सामान्य तौर 37.3 इंच बारिश होती है। इस वर्ष भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुका है। श्योपुर में सर्वाधिक 169 फीसदी बारिश हुई है। जबकि, इंदौर, रीवा और उज्जैन संभाग पिछड़ गए। सबसे कम 60 फीसदी (23.3 इंच) बारिश रीवा जिले में हुई है।

अगले 3 दिन हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ दमोह से गुजर रहा है। जबकि, दूसरा ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ बाया एमपी गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। जिस कारण 8, 9 और 10 सितंबर को कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। 11 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

मंडला और सिवनी में सर्वाधिक 47 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश हुई। सितंबर की शुरुआत भी बारिश के लिहाज से बेहतर  है। अब तक औसत 36.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 97 प्रतिशत है। भोपाल में 43 इंच पानी गिर चुका है। जबकि, बारिश मंडला अब तक 47.97 इंच पानी गिरा है। टॉप-10 जिलों में सिवनी, मंडला, श्योपुर, सीधी, भोपाल, डिंडौरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन और सागर जिले शामिल हैं।

Related Articles