Taza Khabar

MP में B.Ed, M.Ed सहित अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बढ़ाई तारीख

भोपाल
मध्‍य प्रदेश के बीएड काॅलेजों में नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण के तहत आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। काॅलेजों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए नए पंजीयन 21 से 23 अगस्त तक होंगे।

इसी दौरान हेल्प सेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन भी होगा। साथ ही दूसरे अतिरिक्त चरण में आवंटन के लिए पंजीकृत अप्रवेशित एवं नए पंजीकृत आवेदक फिर से शिक्षण संस्थाओं का चयन भी कर सकेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएबीएड सहित बीएड पार्ट टाइम तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र के बीएड संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग का दूसरा अतिरिक्त चरण 21 अगस्त से एक सितंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत मेरिट सूची 24 अगस्त को जारी होगी।

Related Articles