जानी-मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर बचपन से ही रही फेमस

मुंबई
मनोरंजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर बचपन से ही फेमस रही हैं। इन बीते सालों में उन्होंने कई प्रोजेक्ट पर काम किया है और काफी फेमस भी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अवनीत ने एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया जो होली के जश्न के दौरान हुई थी, जहां एक आदमी ने उनके साथ बदतमीजी की थी। उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं, तो अगर कोई लड़का उनके साथ बदतमीजी करता था, तो वह उन्हें बैट से मारती थीं। अवनीत ने यह भी बताया कि उस घटना के दौरान उन्होंने उस आदमी से कैसे निपटा जिसने उनके साथ बदतमीजी की थी।
अवनीत कौर ने खुलासा किया, ‘होली के दौरान मैंने एक लड़के से कहा था कि वह मुझे न मारे लेकिन उसने मेरे बम पर पानी का गुब्बारा फेंक दिया। मैंने सोचा, ‘बेटे, तू तो गया। पहले तो तूने देखा नहीं कि कितनी खतरनाक लड़की हूं।’
अवनीत ने उस लड़के को बहुत मारा
घटना के बाद की कहानी बताते हुए अवनीत ने कहा, ‘फिर उस लड़के की मम्मी आई थीं मेरी मम्मी के पास, ‘आपकी लड़की ने मेरे लड़के को धो दिया।’ मम्मी ने कहा, ‘क्योंकि उसने धोने वाला काम किया और क्या करे?’
मां ने किए हैं बड़े त्याग
उसी इंटरव्यू में अवनीत ने जलंधर में अपने शुरुआती दिनों से लेकर अब तक की अपनी जर्नी के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां ने उनके लिए क्या क्या किया है। उन्होंने डांस इंडिया डांस (डीआईडी) और झलक दिखला जा जैसे डांस रियलिटी शो में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट होने के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनकी मां को कम उम्र में सगाई हो जाने के कारण आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ी।