Taza Khabar

अचल सम्पत्ति के वास्तविक बाजार मूल्य के अनुरूप बनेगी गाइडलाइन

ग्वालियर
अगले वित्तीय वर्ष अर्थात वर्ष 2025-26 के लिये जिले की अचल सम्पत्ति के पंजीयन की गाइडलाइन के संबंध में आम नागरिकों से प्राप्त सुझावों पर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गहनता से विचार किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला मूल्यांकन समिति ने सही सुझावों को स्वीकार किया है। साथ ही अचल सम्पत्ति के वास्तविक बाजार मूल्यों के अनुरूप गाइडलाइन के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया गया है।

 गाइडलाइन को अचल संपत्ति के वास्तविक बाजार मूल्य के अनुरूप बनाने के लिये जिला मूल्यांकन समिति ने विभिन्न लोकेशनों पर स्थित अचल सम्पत्ति की गाइडलाइन में दोगुनी तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की है। साथ ही कृषि भूमि की गाइडलाइन के दाम नहीं बढ़ाए हैं।

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, एसडीएम ग्वालियर श्री अतुल सिंह, एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. दिनेश गौतम व जिला पंजीयक श्री अशोक शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यगण व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles