तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर पली

कोरबा
सिविल लाइन थाना अंतर्गत बेन्द्रकोना गांव के पास एक तेज रफ्तार 102 महतारी एक्सप्रेस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और किसी तरह चालक को वाहन से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि देर रात 102 महतारी एक्सप्रेस को इवेंट मिला। जहां वह मरीज को लेने के लिए जिला मेडिकल कॉलेज से रवाना हुई। इस दौरान बेन्द्रकोना मुख्य मार्ग पर 102 महतारी एक्सप्रेस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। वाहन का चालक देवदास के कंधे और हाथ पर गंभीर चोटें हैं। जिन्हें राजगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। इसकी सूचना महतारी एक्सप्रेस के उच्च अधिकारियों को दी गई।
बताया जा रहा है कि कोरबा की तरफ से महतारी एक्सप्रेस जा रही थी। वहीं बेन्द्रकोना की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जहां ओवरटेक के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गई। इस घटना में सबसे सुखद पहलू यह रहा कि वाहन में मरीज नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
वाहन चालक देव दास के कंधे में फैक्चर बताया जा रहा है। देवदास रजगामार का निवासी बताया जा रहा है, जो अपनी दीदी और जीजा के घर रहकर महतारी एक्सप्रेस का वाहन चलाता है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बना है। कहीं ना कहीं महतारी एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते यह घटना सामने आई है।