कोलकाता के उल्टाडांगा में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में रविवार को भीषण आग लगने से कम से कम 10 घर जलकर खाक हो गए। घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं। बताया जा रहा है कि ये आग सुबह 7.30 बजे के करीब लगी। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के अभियान में जुट गए।
मौके पर छह दमकल गाड़ियां मौजूद थीं। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का पता अभी नहीं चल पाया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जानकारी के अनुसार जहां पर ये आग लगी उस इलाके में ढेर सारी झुग्गियां हैं। आग लगने के कारण 10 से 12 घर इसकी चपेट में आ गए हैं। अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु भी मौके पर पहुंचे हैं। आज की घटना के ठीक दो दिन पहले ही दक्षिण कोलकाता के कांकुलिया रोड पर एक झुग्गी बस्ती में आग लगी थी।
आग की घटना के बाद प्रभावित लोगों के साथ आसपास के घरों में रहने वाले लोगों के निकालने का काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जब तक आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पा लिया जाता है, उस दौरान तक कूलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी। यहां पर आग किन कारणों से लगी, इसको लेकर जानकारी एकत्र करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, इसाकी भी कोई पर्याप्त जानकारी सामने नहीं आ सकी है।