Taza Khabar

बिहार-दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस स्टैंड के भवन प्रारूप और सुविधओं की ली जानकारी

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपयेकी लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा केसिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया।अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग,यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृतजानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेकएवं वाहन की चाबी लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावितदरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री नेहराही, दिग्घी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों कोनिर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाबआसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियतपूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके।इसके पष्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या केमद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिलाअंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबलक्रॉसिंग संख्या-25 एस0पी0एल0 के बदले पहुंच पथ सहित आर0ओ0बी0 का 134.67 करोड़रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। दरभंगा जिला अंतर्गतराज्य उच्च पथ संख्या-75 पर मोहम्मदपुर-कमटौल रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंगसंख्या-10 के बदले पहुंच पथ सहित 70 करोड़ रुपये की लागत से आर0ओ0बी0 का निर्माण,प्रस्तावित बेनीपुर के क्षेत्राधीन अस्मा पुल (दरभंगा से कुशेष्वर स्थान) के पास पथ(एच0एच0-56) से धबोलिया (कुशेष्वर स्थान-फुलतोड़ा घाट पथ) तक बाइपास पथ,डी0एम0सी0एच0 से आमस-दरभंगा भारतमाला परियोजना (अस् गांव के पास) तक एलिवेटेडरोड के निर्माण कार्य, प्रस्तावित एकमी घाट चौक से लहेरियासराय टावर होते हुए बेनता चौकतक एलिवेटेड रोड एवं दरभंगा-मोहम्मदपुर रेलवे स्टेशनों के बीच एल0सी0 नंबर 2एस0पी0एल0 के बदले आरोपी पथ का निर्माण कार्य के संबंध में भी अधिकारियों ने मार्ग रेखनके माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने दरभंगा के कर्पूरी चौक पर शहर की यातायात एवं जाम की समस्या केनिदान हेतु विभिन्न पथों एवं फ्लाइओवर के निर्माण संबंधी मॉडल प्रस्ताव का अवलोकनकिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण करआवाामन हेतु पथों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने 9.56 करोड़ रुपये कीलागत से दरभंगा जिला में नवनिर्मित वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भवन एवं पुलिसकेंद्र दरभंगा में प्रशासनिक भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरानमुख्यमंत्री ने नवनिर्मित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का निरीक्षण कर आगंतुक कक्ष,डाक कोषांग आदि का जायजा लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर दरभंगा सेमुख्यमंत्री ने 37.41 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा जिला में 200 महिला सिपाही बैरक,मॉडल थाना भवन फेकला, मॉडल थाना भवन तिलकेष्वर, मॉडल थाना भनव मोरो, मॉडलथाना भवन ललित नाराणय मिथिला विष्वविद्यालय एवं मॉडल थाना भवन बड़गांव सहितकुल12 पुलिस भवनों का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। जिला अतिथिगृह के समीप स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा परमुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्रीश्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मंगलपांडे, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री हरीसहनी, सांसद श्री संजय कुमार झा, सांसद श्री गोपाल सिंह ठाकुर, विधायक श्री विनय कुमारचौधरी, विधायक श्री संजय सरावगी, विधायक श्री अमन भूषण हजारी, विधायक श्री जीवेशकुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, समाजकल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर, अपर पुलिस महानिदेशक,मुख्यालय श्री कुंदन कृष्णन, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव तथा पटना मेट्रो रेलकॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमाररवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, दरभंगा प्रमंडल केआयुक्त श्री मनीष कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, दरभंगा प्रक्षेत्र श्रीमती स्वपना एम0, पुलिसउप महानिरीक्षक, सुरक्षा श्री दीपक वर्णवाल, दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, वरीयपुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थितथे। ’’’’’’

Related Articles