Taza Khabar

छत्तीसगढ़-कोरबा में नशेड़ी ने पुलिस कर्मी से मारपीट कर वाहन में की तोड़फोड़

कोरबा।

कोरबा में डायल 112 वाहन में तोड़फोड़ और पुलिस जवान से मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 वाहन में गांव के ही एक आदतन बदमाश युवक द्वारा तोड़फोड़ करते हुए वाहन में तैनात आरक्षक के साथ मारपीट की गई है।

पीड़ित जवान ने अपने साथ हुई मारपीट के विरोध और बचाव में आरोपी युवक को भी मौके पर पीट दिया और ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे आरोपी युवक को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नशे में धुत एक युवक पुलिस जवान के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा कि मारपीट की घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिल्ली बोईदा पहुंची हुई थी। मारपीट के आरोपी अनिल नायक को थाने ले जाने के दौरान आरोपी ने पहले डायल 112 वाहन में तोड़फोड़ कर दी उसके बाद वाहन में तैनात आरक्षक जितेंद्र रात्रै के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाव में आरक्षक ने भी आरोपी की मौके पर पीटते हुए वाहन में बैठाया और स्वयं थाने लेकर पहुंचा। मारपीट करने वाला युवक शराब के नशे में धुत था और गांव में लोगों से मारपीट कर रहा था। युवक के उत्पात से घरवाले और गांव के लोग भी परेशान हैं। इससे पहले भी मारपीट और गाली गलौज जैसी घटना को अंजाम दे चुका है।

Related Articles