Taza Khabar

बिहार-गया में पुलिस ने की रेट में खुदाई तो नदी ने उगली शराब की बोतलें

गया.

बिहार के गया जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस ने नदी में शराब माफियाओं के द्वारा छुपा कर रखे गये अवैध शराब को बरामद किया है। यह देख पुलिस भी चौंक गई। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोशिला गांव के समीप स्थित नदी का है। इस मामले में स्मंथानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस कोशिला गांव के समीप स्थित नदी के किनारे नदी में छानबीन कर रही थी। पानी में घुसकर जांच करते देख लोग हैरान हो रहे थे।

लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि पुलिस नदी में क्या तलाश कर रही है। नदी में पुलिस बल को देख, आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग कुछ और समझते, तब तक पुलिस नदी से एक-एक कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने लगी। लोगों की नजर जब बरामद शराब पर पड़ी तो सभी हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिला गांव के समीप स्थित नदी में शराब माफिया अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोशिला गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। वे पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। तब फिर यह बताया गुआ कि शराब की खेप को नदी में गड्ढा कर छुपा कर रखा गया है। उक्त सूचना के आधार पर फिर से नदी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ। नदी से जब्त अवैध शराब को थाने लाया गया, जहां जब्त विदेशी और देशी शराब की गिनती की जा रही है।

Related Articles