Taza Khabar

राजस्थान-केकड़ी में नशे ने बनाया चोर

केकड़ी.

नशा इंसान के सोचने-समझने की शक्ति नष्ट कर देता है और इसकी तलब पूरी करने के लिए व्यक्ति अच्छा बुरा-सोचे बिना, कुछ भी कर गुजरता है। ऐसा ही एक मामला केकड़ी में सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए एक दुकान के ताले तोड़कर चोरी कर डाली।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि नारायण उर्फ गब्बर सिंधी पुत्र नथमल सिंधी की बस स्टैंड पर झूलेलाल शू व जनरल स्टोर के नाम से डेयरी बूथ व चाय की होटल है। बीती शनिवार की रात को लगभग 1 बजे वह दुकान बंद कर अजमेर रोड पर न्यू कृष्णानगर स्थित अपने घर चला गया था। सुबह 5 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले एवं गल्ले में रखे 25 हजार रुपये गायब मिले। चोरी की वारदात का पता चलते ही सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा आसपास लगे लगभग 50 सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में 27 वर्षीय युवक रमेश साहू पुत्र गणेश साहू निवासी काजीपुरा, केकड़ी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। इस पर पुलिस ने रमेश को पकड़कर पूछताछ की तो उसने दुकान के ताले तोड़कर चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदि है तथा उसने नशे की तलब पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की रकम बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles