Taza Khabar

ICU में भर्ती इरफान अंसारी ने तोड़ा दम

नागपुर

 महाराष्ट्र के नागपुर में 17 तारीख को हुई हिंसा में घायल युवक की मौत हाे गई है. हिंसा में इरफान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इमरान ICU में भर्ती था इलाज के दौरान उसकी जान चली गई. इस हिंसा में अन्य घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. नागपुर में हुई इस हिंसा के बाद अब भी कई इलाकों में तनाव का माहौल है. घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने शांति बहाल करने 9 इलाकों में कर्फ्यू लगाया हुआ है.

नागपुर में औरंगजेब की मजार के पास विश्‍व हिन्‍दू परिषद की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया था. इसी बीच अफवाह फैल गई कि दरगाह की चादर को जलाया गया है. ऐसे में बड़ी संख्‍या में मुस्लिम पक्ष की तरफ से युवक सड़क पर निकल आए. जिसके बाद 17 मार्च की शाम को भीड़ सड़कों पर उतर आई और दंगे भड़क गए थे.

नागपुर हिंसा में घायल इरफान अंसारी की मौत हो गई है. इस घटना में यह पहली मौत है. हिंसा से जुड़े मामले में 100 से ज्‍यादा लोगों को पुलिस अरेस्‍ट कर चुकी है. 17 मार्च की रात हुई हिंसा के बाद, शहर में शांति बहाल करने के लिए पुलिस ने करीब 11 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था, इनमें 2 इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. वहीं अब भी 9 इलाकों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. इनमें गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर पुलिस थाना क्षेत्र शामिल है.

नागपुर का सीएम ने किया दौरा
हिंसा के बाद सीएम के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री फडणवीस नागपुर में हुए दंगे को लेकर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलें. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस ने घटना के 4 -5 घंटे में इस दंगे पर काबू पा लिया था. पूरी हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

Related Articles