मस्क के DOGE आयोग को संवेदनशील वित्तीय भुगतान पर नेताओं ने जताई चिंता
वाशिंगटन।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा संचालित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर ग्राहक भुगतान प्रणालियों सहित संवेदनशील वित्तीय डेटा तक पहुंच मिल गई है। कई नेताओं ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सरकारी खर्च को नियंत्रित करने, संघीय कर्मचारियों की छंटनी करने, सरकार के खर्च में कटौती करने और संघीय नियम-कानूनों को कम करने के लिए सरकारी दक्षता विभाग का गठन किया था और इसकी कमान एलन मस्क को सौंपी गई थी।
सीनेट की वित्तीय समिति के प्रमुख ने जताई चिंता
अब मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग को संवेदनशील करदाता डेटा तक व्यापक छूट मिल गई है। इसे लेकर सीनेट की वित्तीय समिति के प्रमुख डेमोक्रेट सांसद रॉन विडेन ने इस पर गहरी चिंता जताई है और उन्होंने इस मुद्दे पर वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने मस्क और उनकी टास्क फोर्स के सदस्यों की भुगतान प्रणाली तक पहुंच से किसी भी कार्यक्रम में भुगतान को अवैध रूप से रोका जा सकता है। इनमें किसी भी तरह की राजनीतिक दखलअंदाजी हमारे देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।
वित्त विभाग के शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि यह खबर ऐसे समय आई है, जब वित्त विभाग के कार्यवाहक उप-सचिव डेविड लेब्रिक ने 30 साल की सेवा के बाद हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शुक्रवार को ट्रेजरी कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में लेब्रिक ने कहा, ‘वित्तीय सेवा सरकार में कुछ सबसे महत्वपूर्ण काम करती है। हमारा काम अधिकांश लोगों के लिए अज्ञात हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह असाधारण रूप से महत्वपूर्ण नहीं है। मैं देश के कुछ सबसे बेहतरीन और सबसे प्रतिभाशाली संचालन कर्मचारियों के साथ काम करने में सक्षम होने के लिए आभारी हूं।’ लेब्रिक के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वित्तीय विभाग के अधिकारियों ने कभी भी किसी भुगतान को मंजूरी देने से इनकार नहीं किया है, फिर चाहे ये धोखाधड़ी या आतंकवाद समूहों के लिए ही क्यों न हो।