Taza Khabar

महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

खरगोन
लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने दीपावली पूर्व बड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के समक्ष शिकायत की थी।

शिकायत में बताया कि उन्होंने मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान व निमरानी से बोरावां रोड का निर्माण किया था। जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा 15 लाख 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत के रूप में मांगें जा रहे हैं।
 
बुधवार को शाम पांच बजे आरोपित उपयंत्री राहुल मंडलोई शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पाटीदार निवासी साटकुर के घर पहुंचा। यहां जैसी ही उपयंत्री राहुल मंडलोई ने पांच लाख रुपये रिश्वत ली तो अधिकारियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम आरोपित को कसरावद रेस्ट हाउस लेकर आई। यहां कार्रवाई की गई।

Related Articles