Taza Khabar

ग्वालियर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का बड़ा फेरबदल, 24 ट्रेनें कैंसल, 30 ट्रेनों के रूट में बदलाव

ग्वालियर

अगर आप त्योहारी सीजन में इस माह आगरा-दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर कहीं जाने का प्लान बना चुके हैं, तो यह खबर आपके प्लान पर पानी फेर सकती है। पलवल स्टेशन पर प्री और नान इंटरलाकिंग व धौलपुर-हेतमपुर के बीच अप व डाउन मेन लाइन में कनेक्शन कार्य के चलते सितंबर में लगभग एक पखवाड़े तक ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहेगा।

रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इस दौरान महज मुरैना-धौलपुर तक भी ट्रेन से जाने के विकल्प सीमित ही रहेंगे। धौलपुर-हेतमपुर कार्य के चलते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा के बीच चलने वाली ट्रेन 11901-11902 और 11807-11808 को पांच से 17 सितंबर तक रद कर दिया है।

Related Articles