बिहार-बेतिया में तीन दिन में छह संदिग्ध मौतों के बाद मेडिकल टीम कीं तैनात
बेतिया।
बिहार के बेतिया जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में तीन दिनों के भीतर हुई छह संदिग्ध मौतों ने जिले में सनसनी फैला दी है। इस मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन किया है और गांव में मेडिकल टीम तैनात की है।
वहीं, जिलाधिकारी (प्रभारी) सुमित कुमार और एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मठिया गांव में 16 से 18 जनवरी के बीच छह लोगों की मौत ने ग्रामीणों को डरा दिया है। मृतकों की पहचान रामेश्वर साह के बेटे नंदधुतन प्रसाद, कपिल पासी के बेटे सुरेश पासी, मिरुल देवान के बेटे नियाज अहमद, शिव राम, उमेश पासी के बेटे मनीष पासी और नरसिंह साह के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने मौत के पीछे अलग-अलग कारण बताए हैं। कुछ ने अधिक शराब और गांजा सेवन को वजह माना है, जबकि अन्य ने दमा, लकवा और ठंड को मौत का कारण बताया है। हालांकि पुलिस प्रारंभिक जांच में ठंड और बीमारी को मौत की वजह मान रही है।
डीएम और एसपी ने लिया जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम सुमित कुमार और एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने देर रात गांव का दौरा किया। डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर किसी को संदिग्ध लक्षण दिखाई दें तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया है। इसमें नरकटियागंज एसडीएम, एसडीपीओ, सिविल सर्जन और उत्पाद अधीक्षक शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण की जांच करेंगे।
मेडिकल टीम तैनात, शराब और गांजा पर सवाल
प्रभारी डीएम सुमित कुमार ने बताया कि गांव में 10 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की गई है। यह टीम ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करेगी और संभावित बीमारियों के इलाज की व्यवस्था करेगी। मृतकों के परिजनों ने बताया कि इनमें से कुछ लोग शराब और गांजा का सेवन करते थे, जबकि अन्य को ठंड और बीमारी से परेशानी थी। प्रशासन ने अवैध शराब की जांच के लिए उत्पाद विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं।
जांच रिपोर्ट का इंतजार
एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि मौतें अलग-अलग समय और स्थानों पर हुई हैं। सभी मृतकों की उम्र अलग-अलग है। उत्पाद अधीक्षक अवैध शराब के पहलू पर काम कर रहे हैं। जांच टीम अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर सौंपेगी। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कारणों का पता चल सकेगा।
गांव में भय का माहौल
लगातार मौतों से गांव में भय और आशंका का माहौल है। प्रशासन ने क्षेत्र में अस्पताल और डॉक्टरों को अलर्ट किया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।