Taza Khabar

मंत्री श्री पटेल ने जबलपुर में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में की सहभागिता सफाई मित्रों का किया सम्मान

भोपाल
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मानस भवन, जबलपुर में “स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम में जिले के सभी सरपंचों, जनप्रतिनिधि, सफाई मित्रों एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ स्वच्छता पर संवाद किया।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छता स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य की गारंटी देती है। हम सभी को स्वच्छता का संकल्प लेकर यह तय करना चाहिए कि हम गंदगी को फैलने से रोकेंगे आगे भी इस अभियान तथा स्वच्छता को जारी रखेंगे। स्वच्छता को आदत बनाना पड़ेगा। यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में गंदगी न हो।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत का आहवान किया है। उसे संकल्प की शक्ति के साथ पूरा कर सकते हैं और अगले वर्ष इसी अवसर पर आंकलन कर सकते हैं कि संकल्प पूरा किया है या नहीं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का सदा सम्मान करें। कर्म का फल और कर्म का बोध, ये दोनों जीवन को गहराई से प्रभावित करते हैं। स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करना सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर स्वच्छता के 10 वर्षों की यात्रा की फिल्म दिखाई गयी। सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए एवं उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई एवं स्वच्छता संकल्प पर हस्ताक्षर किए। सांसद श्री आशीष गोडिया सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आजीविका मिशन की महिलाएं और सफाई मित्र उपस्थित थे।

Related Articles