Taza Khabar

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार खुले दिमाग से काम कर रही है, उद्योग किसी नीति में बदलाव चाहेंगे तो सरकार उसके लिए तैयार है

भोपाल

सीआईआई मप्र ने सीएक्सओ कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन राजधानी में किया। आयोजन में सरकार के आला अफसरों, उद्योग प्रतिनिधियों और अर्बन प्लानर्स ने चर्चा कर मप्र को विकसित बनाने पर का खाका बनाया। आयोजन के बाद चर्चा के बिंदु सरकार को भी भेजे जाएंगे।

नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नई दिल्ली में होने की वजह से आयोजन में शामिल नहीं हो सके पर उन्होंने वर्चुअल संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मप्र के विकास में उद्योगों, सरकार और सभी वर्गों का मिलाजुला योगदान है।

मंत्री ने कहा कि सरकार खुले दिमाग से काम कर रही है, उद्योग किसी नीति में बदलाव चाहेंगे तो सरकार उसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग परमिशन पालिसी में सुधर हो रहा है, सरकार महाराष्ट्र से भी बेहतर पालिसी पर काम कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बड़ी कंपनियों द्वारा मोनोपॉली जमाने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के लिए सभी को विकास का सामान मौका मिलना चाहिए।

सीआईआई प्रतिनिधियों ने नवाचार -लीडरशिप पर बात की

सीआईआई पदाधिकारी सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने नवाचार को बढ़ावा देने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए परिवर्तनकारी नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जोर दिया, वहीं अश्विनी सिंघला ने पारिवारिक व्यवसायों की चुनौतियों से निपटने और मप्र को निवेश हब के रूप में ब्रांडिंग करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। दीपक गोयल ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के विकास और प्रदेश को लॉजिस्टिक्स हब के रूप संभावनाओं पर बात की।

 

Related Articles