सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए शपथ समारोह आयोजित

पटना
आज यानी 22 मार्च को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वैभव श्रीवास्तव ने विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के संबंध में शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन: मैं यह शपथ लेता/लेती हूं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करूंगा/करूंगी।
हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग: बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चालाऊंगा/चालाऊंगी। बिना सीट बेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चालाऊंगा/चालाऊंगी।
मोबाइल फोन का उपयोग: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूंगा/करूंगी।
सुरक्षित गति से वाहन चलाना: तेज गति और गलत तरीके से वाहन नहीं चालाऊंगा/चालाऊंगी।
सामाजिक जागरुकता: अपने परिवार, समाज और संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा/करूंगी।
दुर्घटना पीड़ितों की मदद: मैं सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की हमेशा मदद करने के साथ एक स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करूंगा/करूंगी।
इस महत्वपूर्ण समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव विद्यु भूषण चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यनन्दन, संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय सहित विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल विभाग के सदस्यों बल्कि समाज के हर वर्ग को सुरक्षित सड़क उपयोग के प्रति प्रेरित किया जा सकेगा।