Taza Khabar

प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘लव जिहाद के जरिए केवल हिन्दू लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता

सीहोर
 लव जिहाद को लेकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये केवल लड़कियों के शारीरिक शोषण के लिए है। बाद में उनके टुकड़े फ्रिज में मिलते हैं। इसलिए हिंदू बेटियों को जागरुक होने की जरूरत है।माता-पिता को कन्यादान का मौका दें

प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘लव जिहाद के जरिए केवल लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है। उनका शारीरिक शोषण होता है। इसके बाद लड़कियों को खत्म कर दिया जाता है। फिर हरिद्वार में टुकड़े मिलते हैं और कई के फ्रिजों में टुकड़े मिलते हैं। अगर इसके बाद भी हिंदू बेटियां जागरूक नहीं हो रही हैं तो उन्हें जागरूक होने की आवश्यकता है। हिंदू धर्म के अनुसार, शादी संबंध करें और अपने माता-पिता को कन्यादान का मौका दें।पहले भी लव जिहाद को लेकर दे चुके हैं बयान

इससे पहले रायपुर में कथा के आखिरी दिन से पहले उन्होंने भारत और दुनियाभर के सभी हिंदुओं को लव मैरिज न करने के साथ-साथ 4 बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली थी। बता दें कि दुर्ग के अम्‍लेश्‍वर में 27 मई से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही थी। इस कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही थी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लव मैरिज, देशभर में बंद मंदिरों और हिंदुत्‍व पर खुलकर अपनी बात रखी थी। इस दौरान एक सवाल के जवाब में पंडित प्रदीप ने सभी हिंदुओं से 4-4 बच्‍चे पैदा करने की अपील की। इस पर तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि हर हिंदू 4 बच्‍चे पैदा करे, उनमें से 2 अपने पास रखे और दो में से 1 को राष्‍ट्र सेवा और 1 को हिंदुत्‍व के लिए समर्पित कर दे।

पंडित जी यहीं नहीं रुके उन्होंने लड़कियों को भी नसीहत दी। एक और सवाल पर पंडित प्रदीप ने लव मैरिज को लेकर कहा कि हिंदू लड़कियों को लव मैरिज नहीं करनी चाहिए। आप स्‍कूल, कॉलेज, ट्यूशन सहित अन्‍य जगहों पर जाएंगी और वहां 100 लड़के मिलेंगे, पर उनके साथ आप 100 साल जिंदगी नहीं जी सकतीं। आपके पिता जिसे ढूंढकर लाएंगे उसके साथ आप 100 साल जी सकती हैं। साथ ही प्रदीप मिश्रा ने अरेंज मैरिज करने की सलाह देते हुए कहा कि विरोध लव मैरिज का नहीं है बल्कि लव जिहाद का है।

Related Articles