10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु महाकुम्भ में आएंगी
प्रयागराज
महाकुम्भ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को आएंगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण से राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चार तारीखें भेजी गई थी। जिसमें 10 फरवरी का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपने स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया है। राष्ट्रपति प्रयागराज में गंगा पूजन करेंगी और किला जाकर अक्षयवट कॉरिडोर देख सकती हैं। हालांकि अभी मिनट टू मिनट आना बाकी है।
वहीं प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक तीन फरवरी को वसंत पंचमी के बाद होने की संभावना है। अफसरों का कहना है कि फिलहाल मौनी अमावस्या की तैयारी चल रही है। अब तक कैबिनेट की बैठक का प्रस्ताव नहीं आया है। इसलिए बैठक तीन फरवरी के बाद होने की संभावना है। हालांकि दोनों ही मामलों पर डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद का कहना है कि फिलहाल उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं आया है।
रक्षा मंत्री 18 जनवरी को प्रयागराज आएंगे
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। सुबह 11:40 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रक्षामंत्री 12:10 बजे डीपीएस हेलीपैड आएंगे। 12:30 बजे मेला सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 12:35 बजे संगम आएंगे। रात में प्रयागराज सर्किट हाउस में ठहरेंगे। रात में अंदावा में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। अगले दिन पुलिस लाइन से जौनपुर जाएंगे।
महाकुम्भ नगर में सपा के शिविर की बढ़ाई सुरक्षा
महाकुम्भ नगर के सेक्टर 16 में समाजवादी पार्टी के शिविर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिविर में देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने के विरोध को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस 24 घंटे शिविर की पहरेदारी कर रही है। शिविर की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम भी दौरा कर चुकी है। प्रतिमा लगाने के विरोध को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय सु सुरक्षा एजेंसी की टीम ने दौरा किया। टीम ने शिविर के संचालक संदीप यादव से बात की। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के प्रतिनिधि भी संदीप के साथ संपर्क में हैं।
शिविर की बढ़ाई गई सुरक्षा के संबंध में सपा के नेता संदीप यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने का विरोध हो रहा है। एक संगठन के लोग यहां आकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। एक संत शिविर से प्रतिमा हटाने का अल्टीमेटम दे रहे हैं। संदीप के मुताबिक, शिविर से प्रतिमा नहीं हटाई जाएगी। मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से संगम क्षेत्र में हर साल सपा का शिविर लगाया जाता है। शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने 11 जनवरी को शिविर का उद्घाटन और मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया था। प्रतिमा लगाने का विरोध शुरू हो गया।