Taza Khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया। श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “महान राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अंत्योदय की उनकी अवधारणा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अमूल्य भूमिका निभाने वाली है। देश के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अविस्मरणीय रहेगा।” उल्लेखनीय है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 में राजस्थान के धनकिया(धनक्या) में हुआ था। स्थान जयपुर अजमेर रेलवे लाइन के पास स्थित है।

 

Related Articles