Taza Khabar

राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष राठौर ने जिलों की राजनीति से किया किनारा

उदयपुर.

राजस्थान में जिलों को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई 17 नए जिलों की घोषणा पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिले बनाना या नहीं बनाना सरकार का काम है, इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने कहा, मेरा काम संगठन को संभालना है, जिलों के गठन में मेरी कोई भूमिका नहीं है।

माना जा रहा है कि मदन राठौर का यह बयान सांचौर के भाजपा पदाधिकारियों के विरोध के बाद आया है। सांचौर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नए जिलों के गठन पर असहमति व्यक्त की जा रही थी, जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। राठौर ने कहा कि उनका ध्यान संगठन को मजबूत करने पर है और जिलों के मुद्दे पर कोई भी निर्णय सरकार द्वारा ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले उदयपुर दौरे पर मदन राठौर ने 6 या 7 जिलों को समाप्त करने का सुझाव दिया था, जिसे कांग्रेस नेताओं रघु शर्मा और सुखराम विश्नोई ने कड़ी आपत्ति के साथ खारिज किया था। इस विवाद के बाद राठौर का ताजा बयान राजनीतिक गलियारों में यू-टर्न माना जा रहा है। कांग्रेस ने राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान सिर्फ जिलों की राजनीति से दूरी बनाने का प्रयास है। राठौर के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि भाजपा जिलों के मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय लेने से बच रही है।

Related Articles