Taza Khabar

रेमंड लाइफस्टाइल अपने कारोबार का करेगी विस्तार, 9000 लोगों को मिलेगी जॉब

नई दिल्ली
 रेडीमेड कपड़ों के लिए फेमस कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल करीब 9 हजार लोगों को नौकरी देगी। यह जॉब नए स्टोर में दी जाएगी। रेमंड का प्लान अगले तीन साल में सैकड़ों नए स्टोर खोलने का है। ऐसे में इन स्टोर में करीब 9 हजार लोगों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने दी।

ग्रुप का प्लान अगले तीन वर्षों में देशभर में करीब 900 नए स्टोर खोलने का है। ऐसे में प्रत्येक स्टोर पर 10 लोगों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने लाइफस्टाइल डिवीजन को अलग कर दिया था। इसका उद्देश्य ग्रुप के स्ट्रक्चर को सरल बनाने, ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने और अलग यूनिट को ज्यादा पूंजी पहुंचाने में मदद करना है।

कपड़ों के कारोबार को बढ़ा रही है कंपनी

रेमंड कपड़ों के कारोबार में जाना-पहचाना नाम है। कंपनी अब अपने इस सेगमेंट को आगे बढ़ा रही है। मौजूदा समय में कंपनी के करीब 1500 स्टोर हैं जहां रेडीमेड कपड़े मिलते हैं। नए स्टोर के अलावा रेमंड लाइफस्टाइल अपनी फैक्टरी के लिए भी हायरिंग करेगी।

कई बड़े विदेशी ब्रांड शामिल

रेमंड लाइफस्टाइल अपने स्टोर में विदेशी ब्रांड के कपड़ों को भी बढ़ावा दे सकती है। इस बारे में सिंघानिया ने कहा कि कंपनी के ग्राहकों में जे. सी. पेनी और मैसी जैसी कपड़ों की चेन शामिल हैं। इन ब्रांड के ग्लोबल कस्टमर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इन ब्रांड ने कपड़ों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत आने का फैसला किया है।

एक साल में 1100 करोड़ का कारोबार

कंपनी अमेरिका, यूरोप और जापान को कपड़े निर्यात करती है। इन्होंने पिछले साल करीब 1140 करोड़ रुपये की बिक्री की। यह ग्रुप के रेवेन्यू का कुल 10वां हिस्सा है। सिंघानिया ने कहा कि रेमंड लाइफस्टाइल पुरुषों के सूट के लिए लोकप्रिय है। लेकिन अब कंपनी अपने फैशन सेगमेंट में नई चीजों को शामिल कर रही है।

क्या बांग्लादेश संकट का पड़ा असर?

बता दें कि रेडीमेड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग में बांग्लादेश दुनिया में सबसे आगे है। लेकिन अभी यह देश राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है। पिछले कई महीनों से यहां कपड़ा फैक्टरियों समेत लगभग सभी उद्योग बुरे दौर से गुजर रहे हैं। यहां की सरकार का तख्तापलट हो चुका है। प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर जा चुकी हैं। देश अभी अंतरिम सरकार के हवाले है। हालांकि कई जगह दंगे अभी भी जारी हैं।

ऐसे में बांग्लादेश में मौजूद काफी कपड़ा फैक्टरी भारत की ओर देख रही हैं। वहीं भारत सरकार भी इसे लेकर पूरी तरह तैयार है। सिंघानिया ने बांग्लादेश को लेकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इनका इशारा साफ है। जो विदेशी ब्रांड बांग्लादेश में अपने कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग करा रहे हैं, उनमें से कुछ भारत आने के लिए तैयार हैं।

Related Articles