राज्य पात्रता परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी
भोपाल।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। यह परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी एसईटी 2024 की प्रोविजनल (अनंतिम उत्तर कुंजी) आंसर-की 12 वैकल्पिक सेट विषयों और सभी चार सेट (A, B, C, D) के लिए जारी की है। परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार इन आंसर-की पर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते है। उम्मीदवारों प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रदेशभर में 15 दिसंबर 2024 को राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल दो पेपर हुए थे। पहला सामान्य था, जो शिक्षण और शोध योग्यता पर आधारित था और सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य था। वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार की ओर चुने गए विषय पर आधारित था। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की थी। जिसमें नकारात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) लागू नहीं था।
ऐसे करें चेक और डाउनलोड
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘Model Answer & Response Sheet’ टैब पर क्लिक करें।
फिर MP SET 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
प्रोविजनल आंसर-की PDF के रूप में आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आप आंसर-की को चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।