Taza Khabar

राजस्थान-अलवर में वन राज्य मंत्री की अनुशंसा पर बनेंगी सड़कें

अलवर/जयपुर।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा की अनुशंषा पर अलवर शहर में करीब ढाई करोड़ रूपये लागत की सड़कों की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि  बजट घोषणा 2024 -25 के अंतर्गत शहर के वार्डों में लगभग ढ़ाई करोड़ रूपये की राशि की सड़कें स्वीकृत हुई है जिसके अंतर्गत  वार्ड नं. 13  में दिल्ली दरवाजे से जैन मंदिर होते हुए भैरू जी का मंदिर मुन्शी बाजार की ओर विजय जैन के मकान तक, वार्ड नं. 15 व 16 में रोड़ नं. 2 शक्ति इलेक्ट्रोनिक्स से केंडलगज पुलिस चौकी होते हुए दारूकुटा मौहल्ला टी-पाईन्ट गली नं. 9 से  शहर कोतवाली थाने की ओर, वार्ड नं. 16 में सेड का टीला कॉर्नर से केंडलगंज  का एक चौक, वार्ड नं. 33 में काला कुंआ प्लॉट नं. ए/19 से ए/67 तक एवं ए/53 से ए/19 तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 34  में रामबिहारी जी के मकान से विद्या स्कूल होते हुए प्रकाश चन्द शर्मा के मकान तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 34 वण्डर हाईट रोड़ कन्नी यादव के मकान से प्रताप चौधरी व जयसिंह चौहान से होते हुए जितेन्द्र पलवा के मकान की ओर पन्ना बाबा के कुंआ सैनी मंदिर से लेकर गायत्री के घर तक एवं कुंए से बाबूलाल शर्मा तक विवेकानन्द नगर सैक्टर 4, वार्ड नं. 34 विवेकानन्द नगर आरटीओ की कोठी नीम के पेड़ से मनीष शर्मा के घर तक एवं सत्यनारायण शर्मा के घर से होते हुए गट्टे तक एव गट्टे से अनुप शर्मा फौजी के मकान तक व कमलेश खण्डेलवाल के मकान से चक्की तक, वार्ड नं. 37 पाम कोर्ट फ्लेटो के सामने से डॉ. सुरेश मीणा से होते हुए बी-254 के.जी. खण्डेलवाल के आगे की ओर नीति नगर एवं पार्क के पास  सड़क निर्माण,  वार्ड नं. 52 मोनिका विरमानी बी.एड. कॉलेज से लेकर प्लाट नं. 275 आदर्श कॉलोनी दाउदपुर तक की सडकों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन  सभी सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा तथा इनकी निविदाएं आमंत्रित करने संबंधी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Related Articles