तेज रफ्तार महेंद्रा एक्सीयूवी वाहन ने आगे जा रहे टैम्पो को जोरदार टक्कर मारी, पांच लोगों की मौत, 6 घायल
श्रावस्ती
श्रावस्ती में शनिवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बौद्ध परिपथ पर मोहनीपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार महेंद्रा एक्सीयूवी वाहन ने आगे जा रहे टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क के बगल बने नाले को पार करते हुए करीब 10 फीट गहरे खड्डे में गिर गए। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। बहराइच की ओर से महेंद्रा एक्सीयूवी वाहन में सवार लोग बलरामपुर की ओर जा रहे थे। सड़क पर आगे टैम्पो वाहन जा रहा था। तेज रफ्तार एक्सीयूवी ने अनियंत्रित होकर टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों वाहन सड़क से दूर गहरे खड्डे में गिर गए। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस पर सवार इकौना के पांडेयपुरवा निवासी सूबेदार, शिवराम, लल्लन, बहराइच जिले के धरसवां निवासी नागेश्वर प्रसाद, मुरलीधर, पयागपुर के वीरपुर सेनवाहे निवासी शाकिरा बानो, रफीक, बस्ती जिले के नौव्वा गांव निवासी चालक विजय चौधरी, सोहराब व इकौना के बरईपुर निवासी ननके यादव, गिलौला के मोहम्मदपुर निवासी अध्योध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो घायलों की रास्ते में हो गई मौत
वाहनाें के टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए। मौके पर पहुंचे तो देखा कि लल्लन, रफीक, ननके की मौत हो चुकी थी। अयोध्या प्रसाद व मुरलीधर की सांस चल रही थी। इन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही इनकी भी मौत हो गई।
चार लोगों को इकौना में कराया गया भर्ती
उधर, छह घायलों में से दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चार घायलों को इकौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालत की जानकारी ली।