Taza Khabar

मध्य प्रदेश सरकार ने सीख लेते हुए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अब और भी चॉक चौबंद व्यवस्था की जा रही है

भोपाल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद से मध्य प्रदेश सरकार ने भी सीख लेते हुए कई कमियों को दूर करने का फैसला किया है. इसके तहत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अब और भी चॉक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. 

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को कार्ड के साथ ही सीटी भी उपलब्ध कराई जाएगी. अगर वे मदद के मामले में जोर से चिल्लाने में असमर्थ हैं तो सीटी बजाकर मदद मांग सकेंगे.

संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी
बता दें, कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद से प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. अब कॉलेज डीन या अधीक्षक रात्रिकालीन गश्त करेंगे. साथ ही हॉस्पिटल में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां रोशनी का इंतजाम किया जाएगा. 

इसके अलावा पार्किंग, बेसमेंट, छत, सीढ़ीयों और ऐसी जगह जहां आवाजाही कम हो, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसे लेकर संचालक लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ने मंगलवार (20 अगस्त) को प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेजों और इससे संबंधित अस्पतालों में एक सप्ताह में यह सभी व्यवस्था कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

शाम 6 के बाद एंट्री बेन
अब मरीजों के साथ उनके परिजनों की फौज नहीं होगी, बल्कि एक मरीज के साथ एक तीमारदार को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही शाम 6 बजे के बाद अस्पतालों में प्रवेश गेट और वार्डों में अनावश्यक व्यक्तियों की मंजूरी नहीं होगी. 

Related Articles