Taza Khabar

बेहतर और जनोपयोगी होगा वर्ष 2025-26 का बजट: उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों के विषय-विशेषज्ञों एवं हितधारकों द्वारा मध्यप्रदेश बजट 2025-26 से प्राप्त सुझावों को बजट में शामिल किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में बजट संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प वर्ष 2047 तक भारत को विश्व में विकसित राष्ट्र के रूप में नम्बर वन पर लाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में हमारा देश विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो, यह बजट संवाद उसी कड़ी का हिस्सा है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हमारा देश विश्व में विकसित ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बनेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बजट पर संवाद कार्यक्रम में उपस्थित विषय-विशेषज्ञों ने अपने प्रस्तुतिकरण में कई सुझाव दिये हैं, जिससे कई क्षेत्रों में और काम करने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट बेहतर और जनोपयोगी होगा। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विषय-विशेषज्ञों से कहा कि आप सभी से बजट के संबंध में मार्गदर्शन लिया है। उन्होंने कहा कि लिखित में भी आप अपने सुझाव दे सकते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि यह बड़ा संयोग है कि आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती है, दो दिनों बाद गणतंत्र दिवस है और प्रयागराज में कुंभ चल रहा है, ऐसे समय में हम प्रदेश के बजट पर संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह संवाद हम सबके लिये दूरगामी सकारात्मक परिणामों को सार्थक करने का कदम साबित होगा।

बजट संवाद में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार ने किसानों की सुविधा के लिये मंडियों को ग्रामीण आबादी के नजदीक लाने का सुझाव दिया। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमेन श्री आर.सी. बेहरा ने ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान करने के लिये कहा। सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा ने महिला स्वास्थ्य, कानूनी सहायता, बेहतर इन्फ्रा-स्ट्रक्चर और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने की बात कही। युवा किसान प्रतीक पाटीदार भोपाल ने खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। किसान श्री जितेन्द्र सिंह रायसेन ने बाँस के लिये बाजार व्यवस्था पर प्रकाश डाला। फिल्म प्रोड्यूसर श्री नरेन कुमार ने सुझाव दिया कि मध्यप्रदेश में स्थानीय व्यवस्था मुहैया होगी तो वॉलीवुड के लिये काम करने में आसानी होगी। ग्राहक पंचायत के श्री अलंकार वशिष्ठ ने खाद्य पदार्थों की जाँच सुविधा सुदृढ़ करने का सुझाव दिया।

सचिव वित्त श्री लोकेश जाटव ने कहा कि हम बजट को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस बजट में नये आयाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बजट पर संवाद कार्यक्रम में युवा और अनुभव की शक्ति हमें देखने को मिली है। आपके सुझावों को बजट में जगह मिलेगी। प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, अपर सचिव श्री रोहित सिंह, वित्त विभाग के अधिकारी, विषय-विशेषज्ञ और हितधारक उपस्थित रहे।

संचालक बजट तन्वी सुन्द्रीयाल द्वारा बजट संवाद में विभिन्न क्षेत्रों के विषय-विशेषज्ञों एवं हितधारकों द्वारा मध्यप्रदेश बजट 2025-26 को बेहतर और जनोपयोगी बनाने के लिये विचार एवं वक्तव्य पर केन्द्रित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रस्तुतिकरण दिया। बजट संवाद में केन्द्रीय वित्त आयोग नई दिल्ली, यूनिसेफ इण्डिया नई दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक भोपाल, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक इंदौर, नाबार्ड, लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश गोविंदपुरा औद्योगिक एसोसिएशन भोपाल, सीआईआई, फिल्म उद्योग, ग्राहक पंचायत, किसान, बाँस उत्पाद, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि और विषय-विशेषज्ञ शामिल हुए।

 

Related Articles