Taza Khabar

राजस्थान-सीकर में सीवेज साफ करते समय एक को बचाने में गई तीन की जान

सीकर.

सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के सरदारपुरा इलाके में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे एलएनटी कंपनी द्वारा एक मजदूर को बिना किसी प्रोटोकॉल और सुरक्षा के सीवरेज टैंक साफ करने के लिए नीचे उतारा गया। मजदूर सफाई का काम कर रहा था, तभी जहरीली गैस के प्रभाव से वह बेहोश हो गया। बाहर खड़े दो और मजदूर भी उसे बचाने के लिए टैंक में उतरे, लेकिन वे भी बेहोश होकर गिर गए।

घटना के बाद बाहर खड़े लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बेहोश मजदूरों को बाहर निकाला और फतेहपुर शेखावाटी के धानुका अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में वाल्मीकि समाज के सज्जन, महेंद्र और मुकेश की मौत हो गई। एक साथ तीन मजदूरों की मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे, और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

वाल्मीकि समाज ने दिया धरना
बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों को सीवरेज टैंक में उतारने का आरोप लगाते हुए, मृतकों के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज और स्थानीय लोग देर शाम को धानुका अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों ने तीनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने और नौकरी दिए जाने की मांग की। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही, फतेहपुर शेखावाटी के विधायक हाकम अली भी वहां मौजूद थे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोश है।

Related Articles