राजस्थान-सवाई माधोपुर में स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर.
सवाई माधोपुर की कोतवाली और कुंडेरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकेश प्रजापत निवासी करवर जिला बूंदी और मनराज मीणा निवासी चकरी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कुंडेरा थाना पुलिस ने इसी अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मनराज मीणा को 19.58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह को सौंप दी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मनराज का पुलिस रिमांड लिया और उससे से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मनराज ने बताया कि उसने अवैध मादक पदार्थ स्मैक करवर, जिला बूंदी के मुकेश प्रजापत से लाया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम करवर पहुंची और आरोपी मुकेश प्रजापत को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान मुकेश प्रजापत ने मनराज को 15 ग्राम स्मैक बेचने की बात कबूल की। इस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। गौरतलब है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।