Taza Khabar

दो दिवसीय राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सिंगरौली

मुख्यालय बैढ़न के राम लीला ग्राउंड में आज राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता सालाना सीजन 6 का शुभारंभ प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री नगरीय प्रशाशन कैलाश विजयवर्गीय , प्रदेश की ग्रामीण पंचायत मंत्री राधा सिंह , सीधी सिंगरौली के सांसद डॉ राजेश मिश्रा , विधायक सिंगरौली राम निवास शाह , विधायक देवसर डॉ राजेन्द्र मेश्राम , पूर्व विधायक राम लल्लू बैश ,  की मौजूदगी में शुरू हुआ

   इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय , वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी सहित कमेटी के सदस्यों ने कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया । इस प्रतियोगिता में दिल्ली , राजस्थान , मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , जम्मू कश्मीर , हरियाणा , बिहार के पहलवान शामिल हुए , जिसमें पहली कुश्ती दिल्ली और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के पहलवान के बीच हुआ जिसमें दिल्ली के पहलवान मोंटी ने जीत दर्ज किया , इसी तरह सतना मध्यप्रदेश के पहलवान ने पटना बिहार के पहलवान को पटखनी दे दी । राम लीला ग्राउंड में दर्शकों की खासी भीड़ रही , जिससे व्यवस्था बनाने में पुलिस के पसीने छूट गए , मंच पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता  , पूर्व विधायक सुभाष बर्मा , मध्यप्रदेश संस्कृति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय ,समेत नेतागण मौजूद रहे । इस दंगल का फाइनल मुकाबला कल होगा और कल ही शाम को समापन होगा । प्रदेश के नगरीय प्रशाशन मंत्री का भाजपा के सीनियर नेता वसिष्ठ पांडेय ने किया गर्मजोशी से स्वागत।

Related Articles