Taza Khabar

खेत में काम करते समय करंट लगने से दो युवकों की मौत

बुधनी (सीहोर)

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां खेत में काम कर रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भिजवाया.

बता दें कि यह पूरी घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नांदनेर की है. बताया जा रहा है कि सोमवार को नितेश अहिरवार और महेश अहिरवार खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बुधनी भिजवाया. इस घटना के बाद परिवार में मातस पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Related Articles